उन्नाव में सहजनी के पास चटकी पटरी से गुजरीं ट्रेनें
कानपुर-लखनऊ रेल रूट की डाउन लाइन पर सहजनी क्रॉसिंग के पास गुरुवार तड़के टूटी पटरी से अवध एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें धड़धड़ाते हुए निकल गईं। हालांकि बड़ा हादसा टल गया। सुबह छह बजे की मैन की नजर पटरी पर...
कानपुर-लखनऊ रेल रूट की डाउन लाइन पर सहजनी क्रॉसिंग के पास गुरुवार तड़के टूटी पटरी से अवध एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें धड़धड़ाते हुए निकल गईं। हालांकि बड़ा हादसा टल गया। सुबह छह बजे की मैन की नजर पटरी पर पड़ी तो उसने जिम्मेदारों को सूचना दी। इसके बाद कानपुर से लखनऊ जाने वाली सभी ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। जॉगल प्लेट लगाकर शताब्दी समेत कई ट्रेनें कॉसन से निकाली गई। इस दौरान करीब छह घंटे तक रूट बाधित रहा।
गुरुवार तड़के 4: 50 बजे चटकी पटरी से अवध एक्सप्रेस निकल गई। इसके बाद कई पैसेंजर और मालगाड़ियां भी गुजरीं। सुबह 6 बजे की मैन सुजीत गुप्ता की नजर टूटी पटरी पर पड़ीतो उसने गंगाघाट स्टेशन मास्टर व पीडब्ल्यूआई के जेई गौरव श्रीवास्तव को सूचना दी। इसी दौरान पुष्पक एक्सप्रेस पहुंच गई। उसे 07:45 बजे तक रोका गया। इधर टूटी पटरी की जगह जॉगल प्लेट बांधी गई। इसके बाद पुष्पक को कॉसन से रवाना किया गया। विभाग के कर्मचारियों के अनुसार जिस स्थान पर पटरी टूटी थी, वहां ट्रेन की रफ्तार अधिक रहती है। समय रहते देख लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। दोपहर 12:20 बजे से 01:50 बजे तक ब्लॉक लेकर पटरी बदली गई।
यह ट्रेनें रहीं प्रभावित
दो मालगाड़ी, बालामऊ पैसेंजर, दो मेमू, गोरखधाम एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस समेत करीब एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।