Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTraining Workshop on Panchayat Progress Index Key Themes for Sustainable Development
सतत विकास लक्ष्यों से जुड़ी 9 मुख्य थीमों पर चर्चा

सतत विकास लक्ष्यों से जुड़ी 9 मुख्य थीमों पर चर्चा

संक्षेप: Unnao News - नवाबगंज में पंचायत उन्नति सूचकांक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। एडीओ आईएसबी मनोज कुमार ने इसके महत्व और सतत विकास लक्ष्यों पर चर्चा की। प्रशिक्षकों ने गरीबी उन्मूलन, गुणवत्तापूर्ण...

Mon, 8 Sep 2025 11:30 PMNewswrap हिन्दुस्तान, उन्नाव
share Share
Follow Us on

नवाबगंज। ब्लॉक सभागार में सोमवार को आयोजित पंचायत उन्नति सूचकांक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। जिसमें एडीओ आईएसबी मनोज कुमार ने पंचायत उन्नति सूचकांक की महत्ता के साथ इसके क्रियान्वयन और सतत विकास लक्ष्यों से जुड़ी 9 मुख्य थीमों पर चर्चा की। कार्यशाला में प्रशिक्षक जनक सिंह व विदुषी गुप्ता ने पंचायत उन्नति सूचकांक की कार्यप्रणाली और इसके अंतर्गत आने वाली प्रमुख विकास थीमों जैसे गरीबी उन्मूलन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ जल एवं स्वच्छता, लैंगिक समानता, किफायती एवं स्वच्छ ऊर्जा, असमानताओं में कमी, सतत समुदाय और बुनियादी ढांचा, न्याय और सुदृढ़ संस्थान, स्थानीय और वैश्विक साझेदारी आदि के बारे में बताया।

इस दौरान अश्वनी मिश्रा, अमित पाल, सुधांशु मिश्रा, एडीओ रोहित राना, वीडीओ शैलेन्द्र भारतीय, आशीष पटेल, दिलीप मिश्रा, सर्वेश बाजपेई, आदित्य शुक्ला, कविता गौतम आदि रहे।