आसीवन में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की बिगड़ी हालत, दोनों की मौत
Unnao News - चकलवंशी के कुरसठ कस्बे में एक गर्भवती महिला सरोजनी को डिलीवरी के बाद उसकी और उसके नवजात बच्चे की अचानक तबियत बिगड़ने पर मौत हो गई। महिला को पहले सीएचसी सफीपुर भेजा गया था, लेकिन परिजन निजी अस्पताल ले...

चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के कुरसठ कस्बा निवासी एक गभर्वती महिला को परिजनों ने डिलीवरी के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के कुछ देर बाद ही जच्चा-बच्चा की हालत अचानक बिगड़ गई और दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने मां और बच्चे के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। आसीवन थाना क्षेत्र के कुरसठ कस्बा निवासी विजय कुमार की पत्नी सरोजनी गर्भवती थी। शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे लेकर सफीपुर सीएचसी पहुंचे। स्टॉफ नर्स ने महिला में खून की कमी होने की जानकारी दी और बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल चले गए। यहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया। कुछ देर बाद मां-बेटे की हालत अचानक बिगड़ गई और दोनों की मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर चले गए और रविवार को मां बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार विजय कुमार की शादी सात माह पहले मियागंज कस्बा निवासी सरोजनी के साथ हुई थी। यह दोनों का पहला बच्चा था। मां और बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि, परिजनों ने अबतक कोई शिकायत नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।