Tragic Fire Accident Woman Dies from Burns in Auraiya Uttar Pradesh हाथ सेंक रही महिला की आग से झुलसकर मौत, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Fire Accident Woman Dies from Burns in Auraiya Uttar Pradesh

हाथ सेंक रही महिला की आग से झुलसकर मौत

Unnao News - औरास कस्बे में एक महिला आग तापते समय पेट्रोल की बोतल गिर जाने से झुलस गई। उसे इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 29 Dec 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on
हाथ सेंक रही महिला की आग से झुलसकर मौत

औरास, संवाददाता। औरास कस्बा स्थित घर के बाहर जल रही आग के पास मंगलवार शाम हाथ से पेट्रोल की बोतल छूट जाने से आग ताप रही महिला चपेट में आने से झुलस गई थी। लखनऊ मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान रविवार मौत हो गई। शाम को उसका शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बतातें चलें कि औरास कस्बा स्थित सीएचसी जाने वाली मोड़ के पास रहने वाले सुरेश यादव के घर के बाहर मंगलवार शाम बरामदे में आग जल रही थी। इसी दरम्यान घर के किसी सदस्य ने बाहर रखी पेट्रोल की बोतल उठाकर अंदर रखने जा रहा था। तभी आग के पास हाथ से पेट्रोल की बोतल छूट कर नीचे गिर गई थी। जिससे पेट्रोल में आग पकड़ने से भीषण लपटें उठने लगी। इसी बीच वहां आग ताप रही सुरेश यादव की पत्नी शिवकुमारी गंभीर रूप से जल गई थी। जिसे इलाज के लिए परिजनों ने सीएचसी ले गए थे। मगर प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था। जहां रविवार दोपहर ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम उसका शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मची रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।