Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Death of Uday Pratap Singh Block Panchayat Officer from Heart Attack
पंचायत अधिकारी को कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
Unnao News - असोहा के ग्राम पंचायत अधिकारी उदय प्रताप सिंह का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह कई दिनों से जवांड्स से पीड़ित थे और कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे। उनके 19 वर्षीय पुत्र अक्षय और 14 वर्षीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 30 Dec 2024 10:48 PM

असोहा, संवाददाता। ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी उदय प्रताप सिंह का ह्रदय गति रुक जाने ने निधन हो गया, सहायक खण्ड विकास अधिकारी रमाकांत पांडेय ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह जवांड्स से पीड़ित थे, जिनका इलाज कानपुर में एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां ह्रदय आघात से उनका निधन हो गया। उन्होने बताया कि मृतक के 19 वर्षीय पुत्र अक्षय प्रताप सिंह तथा एक 14 वर्षीय पुत्री वेदिका है। ब्लॉक कर्मियों ने शोक प्रकट करते हुए मौन रखा। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी राम प्रसाद अरुण, विनोद कुमार, रोहित, सतेंद्र, अनीश, पुनीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।