करंट लगने से टेंट मजदूर की मौत, परिजन बेहाल
Unnao News - बांगरमऊ के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आशायस गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान टेंट मजदूर विवेक कुमार करंट लगने से बेहोश हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 18...

बांगरमऊ। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आशायस गांव में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में टेंट मजदूर जेनरेटर से प्रवाहित बिजली लाइन सही कर रहा था। तभी करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गया। टेंट हाउस मालिक मजदूर को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अरगूपुर गांव के रहने वाले अरुण शंकर का अट्ठारह वर्षीय बेटा विवेक कुमार टेंट हाउस में मजदूरी करता था। वह सोमवार को पड़ोसी गांव आशायस निवासी ऋषिराज की बेटी खुशी के वैवाहिक कार्यक्रम में टेंट लगाकर जेनरेटर से चालू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा था। तभी देर शाम मजदूर से बिजली सही करते समय करंट लगने से बेहोश होकर गिर पड़ा।
यह देखकर टेंट मालिक और अन्य मजदूर उसे आनन-फानन सीएचसी लाए। जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक की अचानक मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजन घटना की सूचना पुलिस को दिए बगैर मजदूर का शव लेकर अपने घर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।