ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
उन्नाव में एक युवक चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में गिर गया और ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान 34 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है। उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही...
उन्नाव। चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान युवक का पैर फिसलने से वह ट्रैक पर गिर गया। ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शहर के कल्याणी मोहल्ला निवासी 34 वर्षीय सुनील कुमार सोमवार शाम कानपुर जाने के लिए घर से निकले थे। शाम करीब 5:42 बजे वह उन्नाव जंक्शन पहुंचा। इसदौरान लखनऊ से चलकर कानपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। करीब दो मिनट तक स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन चलने लगी। ट्रेन को जाता देखकर सुनील ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इसदौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर व एक हाथ कट गए। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने ट्रेन गुजरने के बाद शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जीआरपी एसओ अरविंद पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया गया है। युवक की जेब से मिले मोबाइल की मदद से परिजनों को सूचना दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।