Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावTragic Accident Youth Falls from Moving Train in Unnao Dies

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

उन्नाव में एक युवक चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में गिर गया और ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान 34 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है। उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 4 Nov 2024 06:28 PM
share Share

उन्नाव। चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान युवक का पैर फिसलने से वह ट्रैक पर गिर गया। ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शहर के कल्याणी मोहल्ला निवासी 34 वर्षीय सुनील कुमार सोमवार शाम कानपुर जाने के लिए घर से निकले थे। शाम करीब 5:42 बजे वह उन्नाव जंक्शन पहुंचा। इसदौरान लखनऊ से चलकर कानपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। करीब दो मिनट तक स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन चलने लगी। ट्रेन को जाता देखकर सुनील ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इसदौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर व एक हाथ कट गए। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने ट्रेन गुजरने के बाद शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जीआरपी एसओ अरविंद पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया गया है। युवक की जेब से मिले मोबाइल की मदद से परिजनों को सूचना दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें