उन्नाव में दर्शनार्थियों से भरा पिकप दुर्घटनाग्रस्त, 26 घायल
Unnao News - उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक पिकप दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 26 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। ये सभी लोग खाटू श्याम और बाला जी के दर्शन के...

उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र में पंचम खेड़ा गांव के पास शनिवार भोर में दर्शनार्थियों से भरा पिकप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 26 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया। लखनऊ के इटौंजा रहने वाले पिकअप सवार दो दर्जन से अधिक लोग तीन दिन पहले खाटू श्याम व बाला जी के दर्शन करने गए थे। दर्शन करके लौटते समय दर्शनार्थियों से भरा पिकअप एक्सप्रेस-वे पर पड़ा लकड़ी के बोटा से टकरा कर पलट गया। हादसे में कई दर्शनार्थी जख्मी हो गए। दर्शनार्थियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में पिकअप पर सवार पुरुष, महिलाएं व बच्चे मिलाकर 26 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची यूपीडा की एम्बुलेंस घायलों को सीएचसी औरास में भर्ती कराया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। एक बच्ची एक पुरुष व एक महिला सहित तीन लोगों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। सभी यात्री जनपद लखनऊ के इटौंजा व उसके आस पास गांव के थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।