Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Accident Mother and Son Killed in Bike Collision with Dump Truck

उन्नाव में डंपर ने बाइक सवार मां -बेटे को रौंदा, मौत

Unnao News - उन्नाव में एक बाइक हादसे में 21 वर्षीय मोनू सैनी और उनकी 50 वर्षीय मां रानी की मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। राहगीरों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 29 Dec 2024 12:00 AM
share Share
Follow Us on

उन्नाव, संवाददाता। शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित बाइक एजेंसी के सामने शनिवार सुबह बाइक सवार मां-बेटे को पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने भाग रहे चालक को पकड़कर हिरासत में लिया और डंपर को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आसीवन थाना क्षेत्र के कनिगवां गांव के रहने वाले सूरज कुमार का 21 वर्षीय बेटा मोनू सैनी शनिवार सुबह बाइक से 50 वर्षीय मां रानी के साथ शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित किराये के घर पर जा रहा था। इसी दौरान कॉलोनी स्थित एक बाइक एजेंसी के सामने डम्पर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल मां-बेटे को राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इधर, हादसे के बाद राहगीरों ने चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। मोनू पिता के साथ पेंटिंग का काम करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें