अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से बाइक सवार युवक की मौत, साथी जख्मी
Unnao News - -पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मंगतखेड़ा गांव स्थित पीएनसी के पास हुआ हादसा-पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मंगतखेड़ा गांव स्थित पीएनसी के पास हुआ हादसा

मंगतखेड़ा, संवाददाता। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मंगतखेड़ा गांव स्थित पीएनसी के पास मंगलवार दोपहर अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मारने से युवक की मौत और साथी जख्मी हो गया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ला के रहने वाले अनंतराम के बेटे निहाल अपने साथी अशोक के संग पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मंगतखेड़ा गांव घूमने के लिए आया था। जहां से घर लौट रहा था। इसी दरम्यान मंगतखेड़ा गांव स्थित पीएनसी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक की घायल हो गए। हालत गंभीर देख स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से मंगतखेड़ा कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से बिना इलाज किए ही गंभीर हालत देख वापस कर दिया गया। उसके बाद लोग बिछिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने निहाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं साथी अशोक को मामूली चोट होने पर उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है। अशोक के मुताबिक दोनों बाइक से मंगतखेड़ा कस्बे में घूमने आए थे। वापस घर जाते समय हादसे का शिकार हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।