Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTraffic Jam Halts Livestock Minister Dharmapal Singh s Convoy for Half an Hour
हाईवे पर जाम में फंसा रहा मंत्री का काफिला
Unnao News - दही थाना क्षेत्र के सराय कटियान में जनचौपाल में भाग लेने के बाद, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का काफ़िला आधे घंटे जाम में फंसा रहा। बशीरतगंज के पास हाईवे पर डायवर्जन के कारण यातायात बाधित हुआ। पुलिस की...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 30 Dec 2024 10:31 PM

सोनिक, संवाददाता। दही थाना क्षेत्र के सराय कटियान में जनचौपाल में भाग लेने के बाद वापस लौटते समय पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का काफ़िला आधे घन्टे जाम में फंसा रहा। वाहनों के जल्दी निकलने के कारण बशीरतगंज के पास लगे डायवर्जन पर आधे घंटे तक हाईवे जाम रहा। इस दौरान मौजूद पुलिस में मोर्चा संभाला तब जाकर यातायात बहाल हुआ। अफ़सरो का दावा है, 14 गर्डर रखे जा चुके, दो शेष है। जिन्हें मंगलवार को रखकर उनमें बिल्डिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।