मौनी अमावस्या पर हजारों लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी
शुक्लागंज, संवाददाता। मौनी अमावस्या के अवसर पर तमाम लोगों ने गंगा स्नान कर...
शुक्लागंज, संवाददाता।
मौनी अमावस्या के अवसर पर तमाम लोगों ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। सुबह के समय सर्दी होने के बावजूद आस्था भारी पड़ी सुबह होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा तट पर उमड़ पड़ी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर तट पर बैठे पंडों को दान दक्षिणा दी।
मौनी अमावस्या के अवसर नगर के तमाम गंगा के घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ रही। जिसमें श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। साथ ही तट पर बैठे पंडों को दान-दक्षिणा देते हुए तट पर ही कथा का श्रवण किया। इसके अलावा दोनों पुलों के बीच शिव घाट, गंगा विशुनघाट पर भीड़ रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर घाटों पर पुलिस तैनात रही। वहीं पालिका की ओर से गोताखोर भी तैनात किये गये थे। वहीं दूर दराज से आने वाले सोनिक, अचलगंज, रायबरेली, बालामऊ, लखनऊ, जैतीपुर, उन्नाव, कानपुर समेत तमाम दूर दराज से आने वाले स्नानार्थियों ने अमावस्या पर गंगा स्नान में आस्था की डुबकी लगाई। इसके साथ घाटों पर भगवान सत्यनारायन की कथा भी सुनी। ऐसी मान्यता है कि अगर इस अमावस्या पर मौन रहें तो इससे अच्छे स्वास्थ्य और ज्ञान की प्राप्ति होती है। ग्रह दोष दूर करने के लिए भी ये अमावस्या खास मानी गई है।
