ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावबेटे का इलाज करवाने आ रहे पिता को जहरखुरानों ने लूटा

बेटे का इलाज करवाने आ रहे पिता को जहरखुरानों ने लूटा

दिल्ली में रहकर फेरी लगाने वाले युवक को जहरखुरानों ने अपना शिकार बना लिया। मंझले बेटे की तबियत खराब होने पर उसका इलाज करवाने के लिए पीड़ित युवक दिल्ली से घर आ रहा था। अचेत हालत में युवक को पड़ा देख बस...

बेटे का इलाज करवाने आ रहे पिता को जहरखुरानों ने लूटा
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावTue, 29 Aug 2017 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में रहकर फेरी लगाने वाले युवक को जहरखुरानों ने अपना शिकार बना लिया। मंझले बेटे की तबियत खराब होने पर उसका इलाज करवाने के लिए पीड़ित युवक दिल्ली से घर आ रहा था। अचेत हालत में युवक को पड़ा देख बस कंडक्टर ने उसे बांगरमऊ में सड़क किनारे उतार कर भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया है। हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के हरईपुर गांव निवासी तुलसीराम (30) पुत्र मूलचंद्र दिल्ली में रहकर फेरी लगाता था। 3 दिन पहले उसके मंझले बेटे प्रिंस की तबियत खराब हो गई। पत्नी माया ने इसकी सूचना सोमवार सुबह पति को दी। इस पर तुलसीराम सोमवार शाम रोडवेज बस से दिल्ली से वापस घर लौट रहा था। देर रात उसकी पत्नी से बात भी हुई। इस बीच मंगलवार सुबह जब माया ने तुलसीराम को फोन मिलाया तो वह बंद मिला। तभी सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि मोहलिया पुल के निकट तुलसीराम अचेत हालत में पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही परिजन मोहलिया पुल पर पहुंचे। यहां वह तुलसी राम को लेकर बांगरमऊ सीएचसी आए। जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चाचा रामकुमार ने बताया कि तुलसीराम के पास करीब तीस हजार रुपए, मोबाइल और बैग था। जहरखुरान सब लूट ले गए। जिला अस्पताल में तुलसीराम की हालत नाजुक बनी हुई है। पत्नी माया का कहना था कि बच्चे के इलाज के लिए रुपए लाने के लिए फोन पर बात हुई थी। हाथ की तीन अंगूठी भी गायब है। अब पता नहीं कितना रुपए तुलसी राम के पास था, कहना मुश्किल है। माया के मुताबिक तीन बच्चे हैं। जिसमें किरन, प्रिंस और वंश है। मलेरिया की चपेट में आने से प्रिंस की हालत खराब है। उसी के इलाज के लिए रुपए लेकर तुलसीराम घर आ रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें