ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावचालक ने साथियों के साथ मिलकर रचा था जेसीबी लूट का षड़यंत्र

चालक ने साथियों के साथ मिलकर रचा था जेसीबी लूट का षड़यंत्र

उन्नाव/शुक्लागंज, संवाददाता। गंगाघाट पुलिस व गठित टीमों ने हाजीपुर गांव स्थित बाग...

चालक ने साथियों के साथ मिलकर रचा था जेसीबी लूट का षड़यंत्र
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,उन्नावSat, 21 Jan 2023 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

उन्नाव/शुक्लागंज, संवाददाता।

गंगाघाट पुलिस व गठित टीमों ने हाजीपुर गांव स्थित बाग में शनिवार दबिश देकर प्लांट से लूटी गई जेसीबी को बरामद कर चालक समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। पुलिस ने जेसीबी बरामद कर ड्राइवर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट आदेश पर जेल भेज दिया है।

लाइन सभागार में सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि मेरठ निवासी अमित कुमार की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसगंगा सिटी में जोनेजा कंस्ट्रक्शन कंपनी की फर्म है। उनकी फर्म में मूरतखेड़ा गांव निवासी राम किशोर चौकीदारी करते थे। 18 जनवरी देर रात फोन कर सूचना दी गई कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना प्लांट पर खड़ी जेसीबी लूट ले गए। उसके बाद फर्म सुपरवाइजर अनुज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने गंगाघाट कोतवाली में लूट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने खुलासा के लिए सीओ के नेतृत्व में गंगाघाट, स्वाट व सर्विलांस की टीम को लगाया। टीम को सूचना मिली कि लुटेरे जेसीबी को बेचने जा रहे हैं। तभी इंस्पेक्टर अवनीश कुमार सिंह मय फोर्स हाजीपुर गांव स्थित बाग में दबिश देकर शिव मोहन राजपूत पुत्र नोखेलाल निवासी उमेश खेड़ा बंधवा माखी, नीरज यादव पुत्र श्रीपाल यादव निवासी मिर्जापुर सुमारी थाना पुरवा, मोहित सिंह उर्फ छोटू पुत्र उदयभान, रोहित कश्यप पुत्र भगवान दीन, दुर्गेश कश्यप पुत्र मिजाजी निवासीगण परियर थाना सफीपुर को गिरफ्तार किया। इनके पास से लूटी गई जेसीबी, दो मोबाइल, दो तमंचा 315 बोर व चार जिंदा कारतूस तथा वारदात में प्रयोग की गई दो बाइक बरामद हुई है।

जेसीबी बिक्री दौरान धरे गए आरोपित

आरोपित जेसीबी चालक शिवमोहन राजपूत ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि प्लांट का कार्य लगभग पूरा होने वाला था। प्लांट का कहीं और शिफ्ट किए जाने की तैयारी चल रही थी। जिससे हम लोगों की नियत खराब हो गई और बाहर का आदमी होने से हम लोगों ने जेसीबी को लूट लिया था और बिक्री के लिए ले जाते समय पुलिस ने पकड़ लिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें