उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद
लखनऊ थाना गोमती नगर के ब्रजेन्द्र खंड 1/81 के रहने वाले रविन्द्र श्रीवास्तव व सचिन श्रीवास्तव कार से परिवार की महिलाओं और बच्चों समेत नौ लोग अपने रिश्तेदार जिला जज देवेश चन्द्र सावत से मिलने कासगंज गए थे। लौटते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर देवखरी के पास उनकी कार में आग लग गई। धुंआ उठते देख चालक ने कार किनारे खड़ी कर दी गई और उसमें बैठे सभी लोगों नीचे उतार लिया।
देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों के सहयोग से दमकल की टीम ने आग बुझाई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने दूसरी कार की व्यवस्था कराई, जिससे सभी लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।