संदिग्ध हालात में महिला का फंदे से लटका मिला शवव
Unnao News - उन्नाव के हिन्दूखेड़ा गांव में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला। महिला ने एक साल पहले लव मैरिज की थी। तीन दिन पहले उसका पति उसे घर छोड़ गया था। परिजनों ने मौत के कारणों की जानकारी नहीं...

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के हिन्दूखेड़ा गांव की रहने वाले महिला का सोमवार दोपहर संदिग्ध हालत में घर के अंदर फंदे से शव लटका मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। हिन्दूखेड़ा मजरा डीह गांव के रहने वाले स्व. मुन्नीलाल की बीस वर्षीय बेटी अंजू गौतम ने एक साल पहले हमीरपुर जिला के रहने वाले युवक के साथ लव मैरिज की थी। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले युवक अंजू को उसके घर छोड़ गया था। जहां सोमवार दोपहर घर के अंदर पड़ी बीम पर दुपट्टा के सहारे फंदे पर शव लटका मिला।
घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। उधर सूचना पर पहुंचे ललऊखेड़ा चौकी प्रभारी रवी शंकर मिश्र ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। मौत को लेकर परिजन भी कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




