ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावसंदिग्ध हालात में छात्र की इलाज के दौरान मौत

संदिग्ध हालात में छात्र की इलाज के दौरान मौत

संदिग्ध हालात में छात्र की इलाज के दौरान मौत

संदिग्ध हालात में छात्र की इलाज के दौरान मौत
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावSat, 09 May 2020 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

बीघापुर(उन्नाव)। हिन्दुस्तान संवाद बीघापुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कर्ण गांव का रहने वाले छात्र की संदिग्ध हालात में शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया है। मृतक बीएससी का छात्र होने के साथ ही नौकरी के लिए कोचिंग कर रहा था।सिकंदरपुर कर्ण गांव के रहने वाले लाखन का अट्ठारह वर्षीय बेटा सतीश शुक्रवार की सुबह साइकिल लेकर घर से किसी काम के लिए निकला था। शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन की चिंता बढ़ गई और उसकी खोजबीन शुरू कर दी। तभी भाई विनय के फोन पर सूचना मिली कि इटौली व जमेल गांव के बीच नहर के पास खेत में अचेत अवस्था में युवक पड़ा हुआ है। तब भाई विनय ने उसे निजी डॉक्टर के पास लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक तीन भाइयों व दो बहनों में छोटा था। बड़े भाइयों में विनय व लल्लू हैं। जवान बेटे की मौत को लेकर मां विद्यावती रो-रोकर बेहाल थी। सात साल पहले पिता की मौत हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें