एसपी की कार के आगे पहुंचा नशेबाज, पुलिस ने पकड़ा
Unnao News - सोमवार को शुक्लागंज में एसपी दीपक भूकर की कार के सामने एक युवक आ गया। एस्कॉर्ट ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बताया गया कि युवक नशे की हालत में था और उसका विवाद हो रहा था। पुलिस ने युवक के...

शुक्लागंज। सोमवार देर शाम एसपी गंगाघाट कोतवाली की तरफ आ रहे थे। इसी बीच फोरलेन पर एक उनकी कार के सामने आ गया। यह देख एस्कॉर्ट ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। शाम करीब 7:00 बजे एसपी दीपक भूकर फोरलेन से शुक्लागंज की ओर आ रहे थे। तभी गोपीनाथपुरम के सामने एक युवक उनकी कार के सामने आ गया। जिस पर पीछे चल रहे एस्कॉर्ट ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक का विवाद हो रहा था और वह भागते हुए फोरलेन की तरफ पहुंच गया। तभी एसपी की कार के सामने पहुंचने से वह रुक गए। इंस्पेक्टर अनुराग सिंह ने बताया कि युवक नशे की हालत में तक उससे पूछताछ की गई है। युवक के परिजनों को जानकारी देकर बुलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।