Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावSon attacks father with knife after dispute over money in Unnao

चाकू से हमला कर पिता को किया जख्मी, दी तहरीर

उन्नाव के लोकनगर मोहल्ला में पुलिस में दर्ज तहरीर के अनुसार, एक लड़के ने अपने पिता पर चाकू से हमला किया जब पैसे को लेकर विवाद हुआ। महिला ने अपने पैसे वापस नहीं किए तो उसके बेटे ने किया हमला। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 8 Aug 2024 06:53 PM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। सदर क्षेत्र के लोकनगर मोहल्ला के रहने वाले धमेंद्र के बेटे मनीष ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसने साथी को बीस फीसदी ब्याज पर पड़ोस की एक महिला से 15 हजार रुपये दिलवाए थे। किन्हीं कारणों से साथी रुपये लौटा नहीं सका। इस पर महिला गुरुवार को बेटे के साथ घर के बाहर पहुंची और गाली-गलौज कर दरवाजा खुलवाया। पिता धर्मेंद्र बाहर निकले तो उनसे हाथापाई शुरू कर दी। विरोध करने पर महिला के बेटे ने पिता की पीठ पर पीछे से चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित धर्मेंद्र ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। कोतवाल प्रमोद मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें