ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावएचटी लाइन से टकराया सोलर पैनल का खंभा, मजदूर की मौत

एचटी लाइन से टकराया सोलर पैनल का खंभा, मजदूर की मौत

शहर के मोहल्ला कल्याणी देवी खजुरियाबाग स्थित एक घर के दरवाजे पर मजदूर सोलर पैनल का खंभा लगने का काम कर रहे थे। तभी ऊपर से गुजरी एचटी लाइन खंभे से छू गई। इस बीच करंट की चपेट में आने से दो मजदूर झुलस...

एचटी लाइन से टकराया सोलर पैनल का खंभा, मजदूर की मौत
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावMon, 18 Sep 2017 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के मोहल्ला कल्याणी देवी खजुरियाबाग स्थित एक घर के दरवाजे पर मजदूर सोलर पैनल का खंभा लगने का काम कर रहे थे। तभी ऊपर से गुजरी एचटी लाइन खंभे से छू गई। इस बीच करंट की चपेट में आने से दो मजदूर झुलस गए। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। माखी थाना क्षेत्र के डीहा गांव में रहने वाले मुकेश (20) पुत्र कमलेश व इसी गांव निवासी पवन (17) पुत्र छेदीलाल और शिव कुमार (21) पुत्र मनोहर सोमवार की सुबह शहर के मोहल्ला खजुरियाबाग निवासी विजय भारती के दरवाजे पर केंद्र सरकार की अटल ज्योति योजना के तहत सोलर पैनल का खंभा लगा रहे थे। तभी ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन खंभे से छू गई और मुकेश व पवन करंट की चपेट में आ गए। दोनों मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। जबकि शिव कुमार बाल-बाल बच गया। हादसा देख शिव कुमार ने आनन फानन ग्रामीणों की मदद से बाइक से झुलसे मजदूरों को जिला अस्पताल लेकर आया। जहां इमर्जेंसी डॉक्टर संजय अग्रवाल ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया और झुलसे पवन को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें