ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावकालाबाजारी पर अंकुश नहीं, सोशल डिस्टेसिंग

कालाबाजारी पर अंकुश नहीं, सोशल डिस्टेसिंग

-सुबह से बाजारों में खुली दुकानों व मोहल्लों में पहुंच रहे लोडर सब्जी व राशन की बढ़े दामों करते रहे...

कालाबाजारी पर अंकुश नहीं, सोशल डिस्टेसिंग
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावMon, 06 Apr 2020 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

-सुबह से बाजारों में खुली दुकानों व मोहल्लों में पहुंच रहे लोडर सब्जी व राशन की बढ़े दामों करते रहे बिक्री-मजबूरीवश ज्यादातर ग्राहक खरीदारी के लिए पहुंच रहे थोक नवीन मंडीफोटो संख्या 1,शहर के बाईपास स्थित नवीन सब्जी व गल्ला मंडी में उमड़ रही भीड़फोटो संख्या 2 व 2 ए,शहर के मोतीनगर मोहल्ला स्थित दूध मंडी में दूध खरीदते लोग फोटो संख्या 7, शहर के शाहगंज स्थित विजया बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग में बैठे ग्राहकफोटो संख्या 8,शहर के शाहगंज स्थित एसबीआई के बाहर लगा टेंट व डलवाई गई कुर्सियों पर बैठे खाता धारकफोटो संख्या 9 व 9 ए, शहर के छोटा चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर धूप से बचाव करते कतरबद्ध खड़े खाता धारकउन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद लॉक डाउन के तेरहवें दिन भी सुबह ही परचून की दुकानें खुली रहीं, जबकि दोपहर तक लोडर पर सब्जी भी बिकी मगर दाम मनमानी वसूला गया। प्रशासन से निर्धारित मूल्य की सूची कोई दुकानदार नहीं मान रहा और अनापशनाप पैसे लिए जा रहे। उधर, थोक मंडी में सब्जी व गल्ला आदि की कीमत कम होने से वहां गजब की भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग की छोड़िए, ऊंचे दाम और कालाबाजारी पर भी अंकुश नहीं लगा पा रहा है। सोमवार सुबह कुछ दुकानदार में अपनी दुकान खोल कर ग्राहकों को बढ़े दामों पर सामान बेचते रहे। उधर, पुलिस दुकानें बंद कराने में लगी रही। ई-रिक्शा से लेकर अन्य वाहन भी सड़कों पर फर्राटा भर सवारियों को गंतव्य तक ले जाते रहे। दूध मंडी में बिना सामाजिक दूरी बनाए दूध की बिक्री होती रही। बैंक और राशन की दुकानों पर उमड़ी भीड़ ने कहीं सामाजिक दूरी का पालन किया तो कहीं दरकिनार कर अपने काम के लिए घंटों इधर उधर भटकते रहे। सोमवार सुबह शहर व कस्बों तक बाजार खुलने से हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे के चलते वायरस फैलने का खतरा मंडराने लगा। लॉक डाउन का सौ फीसदी पालन करवाने के लिए पुलिस गांव और गलियों में घूमती रही थी। सुबह बाईपास स्थित नवीन सब्जी व गल्ला मंडी में भीड़ लगी रही। उधर, सुबह सार्वजनिक चौराहों पर फोर्स भी नदारद रहा। लोगों से पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद भी प्रशासन न दुकानें बंद करवा सका और न ही राशन व सब्जी की अधिक दामों पर हो रही बिक्री पर अंकुश लगा सका। मुख्य चौराहों पर आठ बजे के बाद पुलिस ने पहुंच कर बाजारों में खुली दुकानें बंद करवाई गई और सड़क पर गुजर रहे वाहनों को चेक कर मॉस्क लगाने की हिदायत देते रहें। इनसेटथोक मंडी में दाम कम, खुदरा बाजार में लूटराशन से लेकर सब्जी तक बढ़े दामों पर बिक्री की जा रही हैं। नवीन मंडी में प्याज 15 रुपए तो बाजार में 40 रुपए किलो बिक्री किया जा रहा है। इसी तरह में आलू 16 रुपए-बाजार में 30 रुपए किलो, कद्दू व लौकी दस रुपए-30 रुपए किलो, शिमला मिर्च 30-60, हरी मिर्च 20-50 रुपए बेची जा रही है। खाद्यान्न में दस किलो आटा 240 के बजाए बाजार में 300 रुपए किलो में बेचा जा रहा है। दाल 90 के बजाए 130, चावल 30 के बजाए 40 रुपए किलो बिक्री की जा रही है। इसी क्रम ज्यादातर सभी खाद्यान्न महंगे दाम पर जनता को मुहैया हो रहे हैं।इनसेट कहीं बेहतर इंतजामात, तो कहीं धूप में ग्राहक रहे तापतेटेंट व कुर्सी लगवा सोशल डिस्टेंसिंग कर करवाया पालनशहर के शाहगंज स्थित एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक ने बैंक के बाहर टेंट लगवाया और ग्राहकों के बैठने के लिए आधा सैकड़ा कुर्सियां लगवा दी। सोमवार को एसबीआई बैंक पहुंचे ग्राहक टेंट के नीचे पड़ी कुर्सियों पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार किया। उधर, छोटा चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर खाता धारक सामाजिक दूरी के पालन की छोड़िए, अपने को धूप से बचाते नजर आए। लोगों की प्रतिक्रियासब्जी तो मोहल्ले तक पहुंच रही हैं। मगर अभी तक घर घर राशन न पहुंचने से मोहल्ले की दुकान से बढ़े दाम पर खरीदना पड़ रहा है। दुकानदार कह रहे माल मिल नहीं पा रहा है। फोटो संख्या 11, स्वतंत्र कुमार शुक्लसब्जी फल की ठिलिया वालों से तो पहले की भांति ही सामग्री घर पर मिल जाती है। मगर किराना दुकानदार बिल्कुल सामान की आपूर्ति नहीं दे रहे हंै। बल्कि कालाबाजारी करने में मशगूल है। फोटो संख्या 12, बिल्लू अग्निहोत्री, टेढ़ी बाजार बांगरमऊखाद्यान्न की किल्लत से रूबरू होना पड़ रहा है। दुकानदार बढ़े दाम पर बिक्री कर रहे हैं। सरकारी लोडर पर सब्जी के अलावा राशन नहीं मिल रहा है। जिससे अधिक दाम पर खरीद कर काम चला रहा हूं।फोटो संख्या 13, आशुतोष पाण्डेयमोहल्ले के दुकानदार लॉक डाउन होते ही बढ़े दामों पर आटा, दाल व चावल आदि बिक्री कर रहे हैं। बढ़े दाम पर बिक्री करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन अधिकारी से कार्रवाई करनी चाहिए। फोटो संख्या 14, विनोद कुमार कोट शहर में दुकानदारों को खाद्यान्न मिल रहा है। मगर गांव तक खाद्यान्न नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे बढ़े दाम पर दुकानदार खाद्यान्न की बिक्री कर रहे हैं। कंट्रोल रूम बनाकर दुकानदारों को उचित दाम पर खाद्यान्न पहुंचने की कवायद चल रही है। राजीव कुलश्रेष्ठ, डिप्टी आरएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें