बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, जनजीवन प्रभावित
Unnao News - उन्नाव में तीन दिनों से बर्फीली हवाओं के कारण लोग ठिठुर रहे हैं और अगले दो दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है। रविवार की तुलना में सोमवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आई। मौसम वैज्ञानिकों के...

उन्नाव, संवाददाता। तीन दिनों से बर्फीली हवाओं से ठिठुर रहे शहर के लोगों को कम से कम दो दिन और राहत नहीं मिलेगी। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट होने की उम्मीद है। रविवार के मुकाबले सोमवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जिससे बर्फीली हवाओं का असर और बढ़ गया। सर्दी बढ़ने के कारण जरूरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकले। सोमवार सुबह की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ हुई। सुबह दस बजे के बाद तक ओस गिरी और धूप के दर्शन नहीं हो सके। दिन भरी चली बर्फीली हवाओं से लोग ठिठुरते नजर आए। सोमवार को धूप न निकलने से न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। इससे बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों में मौसम सर्द बनाएं हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी का असर अभी और बढ़ेगा। दो से तीन दिन बाद सर्दी से राहत मिलने का अनुमान है।
बच्चों व बुजुर्गों का रखें ख्याल
डॉक्टरों की सलाह है कि सर्दी बढ़ने के साथ ही बच्चों व बुजुर्गों का ख्याल रखें। बच्चों को हर समय गर्म कपड़े पहनाकर रखें। कानों को भी ढककर रखें। बच्चों व बुजुर्गों को गर्म खाना दें। पानी भी गुनगुना ही पिलाएं, बुजुर्ग धूप न निकलने तक घर से बाहर न निकलें। जो लोग ब्लड प्रेशर की दवा ले रहें हैं वह नियमित तौर पर दवा का सेवन करें।
पालिका के अलाव पड़े ठंडे
सर्दी का कहर बढ़ने के बाद भी पालिका शहर में अलाव नहीं जलवा रही है। दिसंबर माह में कुछ स्थानों पर पालिका ने अलाव जलवाए थे, हांलाकि बाद में नगर पालिका ने अलाव जलवाना बंद कर दिया। सोमवार रात सार्वजनिक स्थानों पर लोग ठिठुरते दिखाई दिए। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व जिला अस्पताल में अलाव नहीं जलवाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।