Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावMazar Officials Demand Action Against Swami Ramgiri for Provocative Speech on Prophet Muhammad

एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की उठाई मांग

सफ़ीपुर में मखदूम शाह सफी मजार के सज्जादानशी नवाजिश मोहम्मद व अफजाल मोहम्मद फारूकी ने एसडीएम को ज्ञापन देकर स्वामी रामगिरि महाराज के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वामी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 21 Aug 2024 06:54 PM
share Share

सफ़ीपुर। कस्बा स्थित मखदूम शाह सफी मजार के सज्जादानशी नवाजिश मोहम्मद व अफजाल मोहम्मद फारूकी ने बुधवार को एसडीएम नवीन चंद्र को ज्ञापन देकर मोहम्मद साहब के संबंध में भड़काऊ भाषण देने के विरोध में स्वामी रामगिरि महाराज के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला पीरजादगान स्थित शाह सफ़ी मजार के सज्जादानशी द्वारा खानकाहे सफविया की ओर से दिए ज्ञापन में कहा कि 17 अगस्त को महाराष्ट्र के रहने वाले स्वामी राम गिरि महाराज ने नबी मोहम्मद के संबंध में गलत शब्दों का जानबूझ कर प्रयोग कर मुस्लिम समुदाए की भावनाओं को भड़काने का कार्य किया है। इस प्रकार का बयान देकर पूरे देश को अराजकता में झोंकने का प्रयास किया जा रहा है। खानकाहे सफविया ने स्वामी रामगिरि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज सख्त कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें