ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावसरैयां गेटबूम खराब होने पर ट्रेनों का संचालन रुका

सरैयां गेटबूम खराब होने पर ट्रेनों का संचालन रुका

मंगलवार सुबह बैराज मार्ग स्थित सरैयां क्रासिंग के डाउन लाइन का गेटबूम खराब हो...

सरैयां गेटबूम खराब होने पर ट्रेनों का संचालन रुका
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावTue, 22 May 2018 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार सुबह बैराज मार्ग स्थित सरैयां क्रासिंग के डाउन लाइन का गेटबूम खराब हो गया।

जिससे गेट नहीं बंद हो सका। कानपुर से लखनऊ से आने जाने वाली कई ट्रेनें रोकी गई। क्रासिंग बंद न होने के कारण घंटों जाम लगा रहा।

सुबह 08:19 बजे सरैयां गेटबूम के डाउन लाइन की ओर का गेटबूम का लॉक खराब हो गया। जिससे गेट खुलने और बंद होने में दिक्कत हुई। गेटमैन शशिकुमार बाजपेई ने गंगाघाट एस एस और पीडब्ल्यूआई को जानकारी दी। इसके बावजूद एसएनटी विभाग का कोई कर्मचारी गेट ठीक करने नहीं पहुंचा। जिससे अप लाइन की बालामऊ पैसेंजर, ग्वालियर, हावड़ा, डाउन लाइन की मेमो 64206 पटना, कोटा, प्रयाग इंटरसिटी आई कई ट्रेनें दस से बीस मिनट तक आउटर पर रोकी गई। गेट खुलने और बंद होने में समय लगा, इसलिए क्रासिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। कई वाहन बीच क्रासिंग में फंस गया। जिस कारण गेट बंद नहीं हो सका। जिससे ट्रेनों को रोका गया। वहीं शाम चार बजे से पांच बजे तक कई बार क्रासिंग के दोनों ओर लंबी जाम लग गया। जिससे एक बार फिर ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें