RSS Centenary Celebration Reviving Hindu Identity and Cultural Values आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर विचार गोष्ठी का आयोजन, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsRSS Centenary Celebration Reviving Hindu Identity and Cultural Values

आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर विचार गोष्ठी का आयोजन

Unnao News - उन्नाव में कुमार गेस्ट हाउस में नववर्ष चेतना समिति द्वारा आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रमुख वक्ता मनोजकांत ने कहा कि हिंदू समाज अपने मूल को भूल रहा है और स्व के बोध को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 30 Dec 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on
आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर विचार गोष्ठी का आयोजन

उन्नाव । कलेक्टर गंज स्थित कुमार गेस्ट हाउस में आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर नववर्ष चेतना समिति उत्तर प्रदेश द्वारा विचार गोष्ठी हुई। जिसमें सह प्रचारक प्रमुख मनोजकांत ने कहा कि हिन्दू समाज अलग.अलग कारणों से अपने मूल को भूल रहा है। हमें लगातार समाज में काम करते हुए स्व के बोध को उत्पन्न करना होगा। संघ पांच परिर्वतन पर समाज में काम कर रहा है। यह पांच बिन्दु समरसता,पर्यावरण,कुटुम्ब प्रबोधन,स्वदेशी व नागरिक कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि डा. अशोक दुबे प्रचार प्रमुख अवध प्रान्त ने कहा कि संघ सांस्कृतिक संगठन है। अध्यक्षता करते हुए डा. रामनरेश ने कहा कि जो समाज राष्ट्र अपने आदर्शो मूल्यों को भूल जाते है उनकी संस्कृति,सभ्यताएं नष्ट हो जाती है। ऐसा पूरे विश्व में हम देख रहे है। डा. सुरेन्द्र मिश्र ने काव्य पाठ किया। बाल संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य श्याम त्रिपाठी, सुनील अग्रवाल, रेखा त्रिपाठी ने भी विचार रखे। संचालन कार्यक्रम संयोजक अरूण कुमार दीक्षित ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।