सई नदी पुल की आज से शुरू होगी मरम्मत, बंद रहेगा आवागमन
Unnao News - उन्नाव के औरास विकासखंड में सई नदी के जर्जर पुल की मरम्मत आज से शुरू हो गई है। यातायात को पुल के दोनों छोर पर मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है। भारी वाहनों की आवाजाही के कारण पुल की स्थिति बिगड़ गई थी।...

उन्नाव/औरास। विकासखंड औरास में संडीला-चकलवंशी बिठूर-चौबेपुर राज्यमार्ग पर जर्जर हो चुके सई नदी के पुल की मरम्मत आज से शुरु की जाएगी। इसके चलते यातायात गुरुवार को शाम को पुल के दोनों छोरों पर मिट्टी डालकर यातायात बंद कर दिया गया है। आज से इन वाहनों को डायवर्टित रूट से निकाला जाएगा। संडीला चकलवंशी मार्ग पर औरास में 1965 में सई नदी पर आवागनम करने के लिए पुल का निर्माण किया गया था। भारी वाहनों के आवागमन के चलते बीते कुछ समय से पुल की हालत जर्जर हो गई है। इसपर लोक निर्माण विभाग ने पुल की वृहद मरम्मत कराने के तैयारी शुरु की है।
लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के एक्सईएन सुबोध कुमार ने बताया कि पूर्व में 45 लाख रुपये की लागत से ज्वाइंट स्लैब की मरम्मत करने वाली एजेंसी के पास दो साल का मेंटिनेंस बजट मौजूद है। ऐसे में पुल की मरम्मत करने का काम इसी एजेंसी को दिया गया है। मरम्मत का काम 25 सितंबर तक किया जाएगा। ऐसे लागू होगा डायवर्जन -भारी वाहनों को संडीला-चकलवंशी बिठूर चौबेपुर मार्ग पर स्थित मियागंज चौराहे से लखनऊ-बांगरमऊ-बिल्हौर मार्ग से होते हुए मोहान कस्बा से अजगैन-मलिहाबाद-इटौंजा मार्ग होते हुए मार्ग के किमी 29 में स्थित मटरिया चौराहे से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन मार्ग से यातायात निकाला जाएगा। वहीं संडीला जाने वाले वाहन बांगरमऊ होते हुए संडीला जा सकते हैं। -हल्के वाहनों को संडीला-चकलबंशी बिठूर चौबेपुर मार्ग के किमी 22 में स्थित दायीं ओर ग्राम नईबस्ती-महबूब खेड़ा से होते हुए मिर्जापुर अजिगॉव स्थित सई नदी पुल होते हुए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के अंडर पास से होते हुए औरास थाने के पास इसी मार्ग के किमी 18 से होकर निकाला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




