स्नातक व शिक्षक चुनाव को लेकर कानपुर मंडल आयुक्त ने परखी हकीकत तैयारियों की समीक्षा
उन्नाव, संवाददाता । स्नातक व शिक्षक चुनाव को लेकर शनिवार को आयुक्त कानपुर...

उन्नाव, संवाददाता ।
स्नातक व शिक्षक चुनाव को लेकर शनिवार को आयुक्त कानपुर मंडल ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पोलिंग पार्टियों की रवानगी, अस्थायी स्ट्रांग रूम, मास्टर कंट्रोलरूम बनाने के निर्देश दिये। साथ ही पोलिंग पार्टियों व जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण सुरक्षा व्यवस्था से लेकर मतपेटियों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली।
कलेक्ट्रेट के पन्नालाल हाल में आयोजित बैठक में आयुक्त कानपुर मंडल राजशेखर ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए
कहा कि चुनाव में सभी प्रभारी अधिकारियों, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये हैं कि पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निर्वाचन करायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को जांच लें। जनपद स्तर पर मास्टर कंट्रोलरूम बनाकर मतदान की निगरानी की जाए।
इसमें जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया कि जिले में कानपुर खंड स्नातक के लिए 26 मतदान केंद्र और 37 मतदेय स्थल हैं। जबकि शिक्षक खण्ड के लिए 20 मतदान केंद्र और 20 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। स्नातक निर्वाचन के 14 हजार 536 पुरूष और 8 हजार 725 महिला यानी कुल 23 हजार 261 मतदाता हैं। इसी तरह से शिक्षक निर्वाचन के लिए 3 हजार 817 पुरूष और 2 हजार 027 महिला यानी कुल 5 हजार 844 मतदाता हैं। 30 जनवरी को पूर्वान्ह आठ बजे से सायं चार बजे तक मतदान होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी 29 जनवरी को कलेक्ट्रेट से रवाना होंगी। डीएम ने बताया कि निर्वाचन कार्य में 63 (57 मैन एवं 06 रिजर्व) पोलिंग पार्टियां, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल मांगा गया है। बैठक में एसपी सिद्वार्थ शंकर मीना, एडीएम नरेंद्र सिंह, एडीएम न्यायिक विकास कुमार सिंह, एएसपी शशि शेखर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विजेता, उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी आदि मौजूद रहे।
