ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावबीडीसी की बैठक में सदस्यों से मांगे गए प्रस्ताव

बीडीसी की बैठक में सदस्यों से मांगे गए प्रस्ताव

नवनिर्वाचित प्रमुख मन्नो देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक हिलौली विकासखंड के सभागार में सोमवार को...

बीडीसी की बैठक में सदस्यों से मांगे गए प्रस्ताव
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावMon, 23 Apr 2018 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

नवनिर्वाचित प्रमुख मन्नो देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक हिलौली विकासखंड के सभागार में सोमवार को हुई।

बैठक में सभी सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए। कहा गया कि जल्द से जल्द प्रस्ताव दें ताकि धनराशि का आवंटन कर कार्य प्रारम्भ कराए जा सकें। बैठक में सीएचसी पीएचसी प्रभारियों के साथ जिले के अधिकारी भी नदारद दिखे।

हिलौली ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की बैठक को सम्बोधित करतीं खण्ड विकास अधिकारी सपना अवस्थी ने बीडीसी सदस्यों से कहा कि सभी सदस्य अपने- अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रस्ताव सदन को प्रस्तुत करें। जिससे मौजूद ब्लॉक में मौजूद 60 लाख रुपए के सापेक्ष कार्यों का निर्धारण किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन में सभी प्रधान तेजी लाएं। गांव को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए अधिक से अधिक शौचालयों का निर्माण कराएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में भी पात्रों को ही आवास आवंटन का आग्रह किया। बैठक में एडीओ सहकारिता, जेई लघु सिचाई, जेई विद्युत, जेई नलकूप, सीडीपीओ शैलेंद्र सिंह, पशुचिकित्सक विजय कुमार यादव, केआर सिह, डॉ वीपी राय सहित भाजपा नेता सुशील दीक्षित, शिवकंठ त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष सर्वेश सिह, पोपो सिह, नारेंद्र त्रिपाठी, अयोध्या भारती, शीबू सिह, बीडीसी राजकुमार सिंह, पिटू मिश्रा, लक्ष्मी देवी, नन्हकई, राजकुमारी, रामशंकर, घनश्याम साहू मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें