उन्नाव में 1612 बूथों पर बच्चों को पिलाई गई पोलियो ड्रॉप
उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद पल्स पोलियो अभियान में रविवार को 1612 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गई। सदर विधायक और डीएम ने जिला महिला अस्पताल...
उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद
पल्स पोलियो अभियान में रविवार को 1612 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गई। सदर विधायक और डीएम ने जिला महिला अस्पताल में के बूथ पर शिशुओं को दवा पिलाई। इस दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता ने धात्री महिलाओं सेए कहा कि वह नवजात शिशुओं को पोलियो बीमारी से बचाव के लिए पोलियो की दो बूंद दवा जरूर पिलाएं। इससे बच्चा स्वस्थ रहेगा और उसमे पोलियो बीमारी से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी।
डीएम रविंद्र कुमार ने सभी माताओं को प्रेरित किया कि जन्म से 1 वर्ष तक के बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए टीका जरूर लगाएं। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियो को निर्देश दिए कि वह पोलियो बूथ का सघन निरीक्षण कर, शत प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षित कराएं। इस दौरान सीएमएस डॉ अंजू दुबे , डॉ बी बी भट्ट, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने कई बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई ।
