Police Arrests Accused of Dowry Harassment in Behta Mujawar Ganj Muradabad दुष्कर्म वांछित आरोपित देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsPolice Arrests Accused of Dowry Harassment in Behta Mujawar Ganj Muradabad

दुष्कर्म वांछित आरोपित देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Unnao News - गंजमुरादाबाद में बेहटा मुजावर पुलिस ने मटुकरी चौराहा के पास दहेज उत्पीड़न के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह मामला स्वाती द्वारा दर्ज कराए गए केस से संबंधित है, जिसमें उसके पति और ससुराल...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 27 Dec 2024 11:23 PM
share Share
Follow Us on
दुष्कर्म वांछित आरोपित देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बेहटा मुजावर पुलिस ने मटुकरी चौराहा के पास शुक्रवार सुबह दबिश देकर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य मामलों में वांछित आरोपित को पकड़ कर कोर्ट के समक्ष पेश करने का दावा किया है। बतातें चलें कि बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पिड़ना गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह की बेटी स्वाती ने पुलिस में केस दर्ज कराया था। बताया कि 3 दिसंबर 2023 को उसकी शादी अर्पित पुत्र प्रदीप नारायण निवासी कटियामऊ रेसों थाना कछौना हरदोई के साथ हुई थी। शादी के बाद पति अर्पित व ससुर प्रदीप तथा सास निर्मला और देवर अंकित दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। परेशान होकर उसने 24 अक्तूबर 2024 को पति सहित ससुर, सास, देवर आदि पर केस दर्ज कराया था। विवेचना दौरान पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा कोर्ट के समक्ष पेश कर बयान दर्ज कराया। बयान के आधार पर पुलिस पहले से दर्ज केस में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई। शुक्रवार को पुलिस ने मटुकरी चौराहा के पास से आरोपित देवर अंकित उर्फ दीपांकर ठाकुर पुत्र प्रदीप नारायण को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।