Police Action Against Forced Conversion in Khesuwa Village Bihar धर्म परिवर्तन मामले में महिला समेत दो बाल अपचारी को भेजा कोर्ट, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsPolice Action Against Forced Conversion in Khesuwa Village Bihar

धर्म परिवर्तन मामले में महिला समेत दो बाल अपचारी को भेजा कोर्ट

Unnao News - सुमेरपुर के खेसुवा गांव में एक महिला ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक महिला और उसके पांच बेटों ने उसे और उसकी परिवार की महिलाओं को ईसाई धर्म कबूल करने के लिए प्रताडित किया। विरोध करने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 27 Dec 2024 12:08 AM
share Share
Follow Us on
धर्म परिवर्तन मामले में महिला समेत दो बाल अपचारी को भेजा कोर्ट

सुमेरपुर, संवाददाता। बिहार थाना क्षेत्र के खेसुवा गांव की रहने वाली महिला की तहरीर पर पुलिस ने धर्म परिवर्तन के आरोप में एक महिला समेत दो बाल अपचारी को कोर्ट भेजा है। खेसुवा गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि ईसाई धर्म कबूल कर प्रार्थना सभा के नाम पर गांव में चर्च चला रही शारदा पत्नी स्व. चंद्रशेखर व उसके पांच बेटों से जबरन उसे व उसकी परिवार की महिलाओं पर ईसाई धर्म कबूल करने के लिए प्रताडित किया जा रहा है। विरोध करने पर पीडित महिला के साथ मारपीट भी की गई। बिहार थाना प्रभारी सुरेश चंद मिश्र ने बताया कि पीडित महिला की तहरीर पर दो बाल अपचारी समेत एक महिला के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट भेज दिया गया है। पुलिस से मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।