गौशाला में नहीं हो पा रहा भूसे का भुगतान, बीडीओ से शिकायत
अचलगंज, उन्नाव। संवाददाता जिले की कई ग्राम पंचायतो की गौशाला में पशुओं को

अचलगंज, उन्नाव। संवाददाता
जिले की कई ग्राम पंचायतो की गौशाला में पशुओं को खिलाने के लिए ग्राम प्रधान अभी तक सैकड़ों कुंतल भूसा उधार खरीद चुके हैं। लेकिन पंचायत में गौशाला के पशुओं के चारे के लिए अभी तक रुपए न आने से भूसा व्यापारी भुगतान को लेकर प्रधान से रुपए की मांग कर रहे हैं।
तकादे से परेशान प्रधान जल्द ही रुपए आने का आश्वासन दे रही है। कई जगहों पर कई कई महीने तक भूषा भुगतान न किए जाने से नाराज ठेकेदारों ने इंकार कर दिया है। बता दे कि सिकन्दरपुर कर्ण के ग्राम पंचायत सैदपुर की महिला ग्राम प्रधान रजाना देवी ने बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी चंद्रशेखर को पत्र देते हुए कहा है, कि पांच महीने से सरकार द्वारा पंचायतों को भूसे का भुगतान नहीं किया गया है। मौजूदा समय भूसे का रेट भी पन्द्रह रुपये प्रति किलो हो गया है। पिछले कुछ महीनों से निजी खर्चे से वहां बन्द चालीस जानवरों का पेट भरना मुश्किल हो रहा है। ग्राम प्रधान ने कहा कि पन्द्रह दिन के अंदर भूसे का पिछला व अग्रिम भुगतान नहीं हुआ तो गौशाला में बंद 40 गोवंशीय जानवरो को आश्रय स्थल से बाहर छोड़ देंगे। बीडीओ चन्द्र शेखर ने कहा कि डिमांड भेजी गई है, अतिशीघ्र भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
