ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावमहंगी सब्जी बेचने पर निरस्त किया गया पास

महंगी सब्जी बेचने पर निरस्त किया गया पास

बिछिया विकास खण्ड के 57 ग्राम पंचायतों में बीडीओ चंद्रशेखर ने दो सैकड़ा विक्रेताओं के पास शनिवार को जारी किए थे। साथ ही विक्रेताओं को होम डिलीवरी व निर्धारित मूल्य पर वस्तुओ की बिक्री करने के आदेश...

महंगी सब्जी बेचने पर निरस्त किया गया पास
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावSun, 29 Mar 2020 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बिछिया विकास खण्ड के 57 ग्राम पंचायतों में बीडीओ चंद्रशेखर ने दो सैकड़ा विक्रेताओं के पास शनिवार को जारी किए थे। साथ ही विक्रेताओं को होम डिलीवरी व निर्धारित मूल्य पर वस्तुओ की बिक्री करने के आदेश दिए गए थे। इसके बावजूद भी जरगांव में आधा दर्जन पास धारक सब्जी विक्रेताओं ने सुबह से ही बाजार में बैठकर खरीदारों की भीड़ लगान शुरू कर दी। भीड़ को देख ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिछिया कंट्रोल रूम को दी। ग्रामीणों में राजकुमार, सरोज रावत, नरेंद्र त्रिवेदी व रहमत ने बताया सब्जी विक्रेता होम डिलीवरी न कर बाजार में बैठकर महंगे दामों पर सब्जी की बिक्री कर रहे है। बीडीओ चंद्रशेखर ने बताया सब्जी विक्रेता की होम डिलीवर न करने की शिकायत मिली है। उनके निर्गत पास गांंव के सचिव को भेजकर निरस्त कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें