पंचायत चुनाव: उन्नाव में सज रहीं चौपालें, आ रहे एग्जिट पोल
उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान के बाद देररात तक मतपेटियां स्ट्रांग रूम में रखी जाती रहीं। जीत-हार का फैसला...
उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद
पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान के बाद देररात तक मतपेटियां स्ट्रांग रूम में रखी जाती रहीं। जीत-हार का फैसला 2 मई को वोटों की गिनती के बाद आएगा मगर मंगलवार को गांवों में सजीं चौपालों में एग्जिट पोल आने लगे हैं। हार-जीत की भविष्यवाणी की जाने लगी है।
इस बार जिले में 1030 ग्राम प्रधानों 1281 बीडीसी सदस्यों, 12903 ग्राम पंचायत सदस्यों तथा 51 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हुआ। मतदान के बाद अब चुनावी जीत-हार को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। चाय- पान की दुकानों व बाजारों में नतीजों पर चर्चा होने लगी है। समर्थकों के अलावा गांव की राजनीति में रुचि रखने वाले भी अपनी-अपनी गणित के हिसाब से जीत-हार तय कर रहे हैं।
इसमें किस बूथ पर कितना वोट पड़ा। किस मोहल्ले के कितने वोटर बाहर निकले तथा किस जाति के लोगों ने अधिक मतदान में हिस्सा लिया। इसके हिसाब से चुनावी गणित लगाई जा रही है। प्रत्याशियों की हार जीत तथा विशेषज्ञों के कयासों की हकीकत अब 2 मई को गणना के बाद सामने आएगी।
