Ongoing Fertilizer Crisis in Aurai Farmers Struggle to Access Supplies बीत गया पूरा दिन फिर भी हाथ न लगी खाद, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsOngoing Fertilizer Crisis in Aurai Farmers Struggle to Access Supplies

बीत गया पूरा दिन फिर भी हाथ न लगी खाद

Unnao News - औरास में खाद का संकट जारी है। किसान सुबह से शाम तक लाइनों में खड़े रहते हैं, लेकिन बिना खाद के लौट जाते हैं। गुरुवार को भी खाद वितरण में समस्याएं रहीं, जहां कुछ किसानों को ही खाद मिली। किसान बिचौलियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 11 Sep 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
बीत गया पूरा दिन फिर भी हाथ न लगी खाद

औरास। जिले से खाद का संकट खत्म नहीं हो पा रहा है। खाद के लिए सुबह से शाम तक किसानों लाइनों में लगने के बाद भी बिना खाद के वापस लौट रहे है। औरास में खाद की दिक्कत सबसे ज्यादा बनी हुई। जहां पर गुरुवार को इस समस्या बरकरार रही। साधन सहकारी समिति औरास पर सुबह से शाम पांच बजें तक सचिव ई पॉस मशीन में किसानों के अंगूठे लगवाते रहे। इसके आधे घंटे बाद समिति के कुछ मेम्बरों को खाद वितरित की गई, इसके बाद सचिव के पास नगद खाद लेने वाले जिन किसानों ने पैसा जमा किए उन्हें गुरुवार को भी खाद नहीं दी गई।

बताया कि आप लोगों को शुक्रवार को खाद दी जाएगी। जिस पर भूखे प्यासे किसान बिना खाद लिए वापस चले गए। यहां पर व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है। मवई समिति पर किसानों के हंगामे के बीच पुलिस की मौजूदगी में खाद बांटी गई। समितियों पर खाद वितरण में हो रही धांधली पर अब तक कोई अंकुश नहीं लग पाया। जिसके कारण क्षेत्र के सैकड़ों किसान खाद के लिए परेशान है। किसानों का कहना है कि समितियों पर बिचौलिया का बोलबाला है। औरास की अधिकांश समितियों से ताला नहीं खुल पा रहा हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।