बेटे के गम में वृद्ध दंपति गंगा में छलांग लगाने पहुंचे, वृद्धा गंगा में कूदी
शुक्लागंज संवाददाता। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सीताराम कॉलोनी निवासी वृद्ध दंपति सोमवार...

शुक्लागंज संवाददाता।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सीताराम कॉलोनी निवासी वृद्ध दंपति सोमवार शाम नवीन पुल पर गंगा में छलांग लगाने के लिए पहुंचे। कुछ देर टहलने के बाद वृद्धा ने गंगा में छलांग लगा दी। यह देख वृद्ध ने शोर मचाया। जिस पर तट पर मौजूद गोताखोर दौड़े और किसी तरह वृद्धा को सकुशल बाहर निकाला। वहीं घटना के बाद नवीन पुल पर भीषण जाम लग गया।
सीताराम कॉलोनी मोहल्ला के रहने वाले वृद्ध रविशंकर तिवारी सोमवार की शाम सात बजे अपनी पत्नी फूलदेवी के साथ नवीन पुल पहुंचे। बीच पुल पर खड़े होने के दौरान अचानक फूलदेवी ने गंगा में छलांग लगा दी। पत्नी को गंगा में कूदता देख वृद्ध ने मद्द के लिए शोर मचाया। जिसके कारण वहां से गुजर रहे राहगीर रूक गये और माजरा समझने लगे। पुल पर भीड़ लगने के कारण दोनों तरफ से आने वाला ट्रैफिक बाधित हुआ और कुछ देर में वाहनों का रैला पुल पर लग गया। वहीं तट पर मोजूद गोताखोर प्यारू और राकिव ने आनन-फानन में गंगा में छलांग लगाई और वृद्धा को गहरे पानी से सकुशल बाहर निकाला। मोहल्ले वालों के अनुसार एक सप्ताह पहले बड़े वेटे प्रदीप की वीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके दो बेटे और एक बेटी है। उनका पालन पोषण कैसे होगा, इसकी मानसिक तनाव के कारण वृद्ध दंपति ने आत्महत्या करने के कदम उठाया।
