उत्साह, उमंग और संकल्प के साथ नए वर्ष का स्वागत करेंगे युवा
Unnao News - बाजारों में दिखी रौनक, सजाए गए होटल व रेस्टोरेंटबाजारों में दिखी रौनक, सजाए गए होटल व रेस्टोरेंटबाजारों में दिखी रौनक, सजाए गए होटल व रेस्टोरेंट

उन्नाव, संवाददाता। कई खट्टी-मीठी यादों को समेट कर 31 दिसंबर आज से विदा हो रहा। जबकि उम्मीदों से लबरेज नववर्ष 2025 का लोग तहेदिल से स्वागत करेंगे। पुराने साल की विदाई व नए साल की आगवानी की तैयारी में पूरा शहर जुटा है। लोग धार्मिक स्थलों व सैरसपाटा की तैयारी में जुटे हुए हैं। नए साल पर युवाओं ने इस बार धूम-धड़ाका की तैयारी की है। युवा वर्ग पूरे उत्साह के साथ बीते साल को विदा करेगा। नए साल के स्वागत में कई जगह लोगों द्वारा केक काटा जाएगा। होटलों में आयोजित न्यू ईयर पार्टी में जश्न का माहौल दिखेगा। नए साल के जश्न को यादगार तरीके से आगाज करने के लिए युवाओं ने अलग-अलग ढंग से तैयारी कर रखी है। कुछ लोगों ने दोस्तों के साथ गीत की धुन पर रंग जमाने की तैयारी की है, तो कुछ लोगों ने अपने परिवार के साथ नये साल का जश्न मनाने का प्लान बनाया है। होटलों और रेस्टोरेंट में न्यू इयर स्पेशल ऑफर रखे गए हैं। लोगों को डिनर के लिए इंतजार न करना पड़े इसका भी प्रबंध किया गया है। नववर्ष को लेकर होटल व रेस्टोरेंट डेकोरेट किए गए हैं। विभिन्न फूलों व रंग.बिरंगी लाइटों से दुकानें जगमगा रहीं हैं। बाजारों में नए वर्ष की रौनक देखने को मिल रही है। युवाओं की भीड़ गिफ्ट, फूल व ग्रीटिंग कार्ड्स की दुकानों पर दिखाई पड़ी। लोग साल को यादगार बनाने के लिए तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हंै। उधर, दूसरी ओर बाजारों में भी नए साल की तैयारियों की रौनक साफ नजर रही है। दुकानदारों ने बिक्री के लिए तरह-तरह के गिफ्ट्स दुकान पर सजाए हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।