New Initiative by SP Enhances Police Visibility and Victim Assistance उन्नाव में 50 से अधिक स्थानों पर लगवाए गए लाल-नीले रेडियम संकेतक, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsNew Initiative by SP Enhances Police Visibility and Victim Assistance

उन्नाव में 50 से अधिक स्थानों पर लगवाए गए लाल-नीले रेडियम संकेतक

Unnao News - उन्नाव में एसपी दीपक भूकर ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए लाल और नीली रेडियम संकेतक लगाने का अभियान शुरू किया है। यह लाइट्स सर्दी और कोहरे के मौसम में दृश्यता बढ़ाएंगी, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 26 Dec 2024 09:42 AM
share Share
Follow Us on
उन्नाव में 50 से अधिक स्थानों पर लगवाए गए लाल-नीले रेडियम संकेतक

उन्नाव, संवाददाता। एसपी ने एक नई पहल की है, जो न केवल पुलिस विभाग के कार्यों को बेहतर बनाएगी, बल्कि पीड़ितों के लिए भी राहत का कारण बनेगी। सर्दी के मौसम में अक्सर घना कोहरा पड़ता है, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ जाता है और साथ ही अपराध की घटनाएं भी अधिक हो सकती हैं। खासकर रात के समय में जब दृश्यता कम हो, तब पीड़ितों को मदद के लिए पुलिस तक पहुंचने में कठिनाई होती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए एसपी ने एक अभियान के तहत जिले के सभी थाना व चौकी के अलावा सार्वजनिक स्थल पर लाल व नीली रेडियम संकेतक लगवाया है। एसपी दीपक भूकर ने जिले के सभी पुलिस थानों, चौकियों और पुलिस पिकेटों के अलावा सार्वजनिक स्थल पर लाल और नीली रंग की लाइट्स लगाने का आदेश दिया है। यह लाइट्स विशेष रूप से डिजाइन की गई हैं ताकि दूर से भी स्पष्ट रूप से दिखाई दें और किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद पाने के लिए पीड़ित आसानी से पुलिस तक पहुंच सकें। खासकर सर्दी व कोहरे के मौसम में जब दृश्यता बेहद कम हो, यह लाइट्स कई किलोमीटर दूर से दिखाई देंगी और प्रभावित व्यक्ति को पुलिस सहायता का रास्ता दिखाएंगी। लाल-नीली रंग की यह लाइट्स न केवल लोगों को राहत देंगी, बल्कि पुलिस विभाग की पहचान को भी मजबूत करेंगी। यह लाइट्स दिन और रात दोनों समय जलती रहेंगी, जिससे किसी भी समय आपातकालीन स्थिति में पीड़ितों को पुलिस की मदद प्राप्त करने में आसानी होगी। पुलिस थाने और चौकियों पर इन लाइट्स के जलने से इलाके में पुलिस का असरदार नियंत्रण दिखेगा, जिससे अपराधियों में भय होगा और आम नागरिकों में सुरक्षा का अहसास बढ़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।