एनसीसी कैडेटों को दिया गया सैन्य प्रशक्षिण

उन्नाव में 57 बटालियन एनसीसी के निर्देश पर सीएटीसी 210 कैंप में अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है, जो 13 नवंबर तक चलेगा। इसमें एनसीसी कैडेटों को खेलकूद, शस्त्र प्रशिक्षण एवं शारीरिक गतिविधियों का...

एनसीसी कैडेटों को दिया गया सैन्य प्रशक्षिण
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 4 Nov 2024 11:57 PM
share Share

उन्नाव। 57 बटालियन एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक पांडे व सूबेदार मेजर नवीन के निर्देश पर सीएटीसी 210 कैंप उन्नाव में अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र दोस्ती नगर में शुरू हुआ। जो 13 नवंबर तक चलेगा। इसमें एनसीसी के कैडेट को सैन्य परीक्षणकी सभी गतिविधियों का प्रशिक्षण उच्च स्तर से दिया जा रहा है। खेलकूद, शस्त्र प्रशिक्षण एवं शारीरिक गतिविधियां आदि शामिल हैं। सोमवार को कैडेट को शुरू होने वाले कैंप में सभी कैडेट को कैंप की गतिविधियों के बारे में जागरूक किया गया। लेफ्टिनेंट विपिन सिंह द्वारा एनसीसी कैडेटों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। लेफ्टिनेंट रवि रंजन ने कैंप में साफ-सफाई एवं कोविड-19 प्रोटोकाल नियमों का पालन करने की सलाह दी। इस दौरान कैप्टन संतोष तिवारी, लेफ्टिनेंट सुभाष, नारायण सिंह, इंद्र बहादुर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें