ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावपुलवामा से उन्नाव लाया गया मुकेश का शव, चीख पड़े परिजन

पुलवामा से उन्नाव लाया गया मुकेश का शव, चीख पड़े परिजन

उन्नाव, संवाददाता। असोहा थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में पुलवामा से मंगलवार शाम भट्ठा मजदूर मुकेश का शव लाया गया तो कोहराम मच गया। पत्नी-बच्चों की...

पुलवामा से उन्नाव लाया गया मुकेश का शव, चीख पड़े परिजन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,उन्नावWed, 01 Nov 2023 02:35 AM
ऐप पर पढ़ें

उन्नाव, संवाददाता।

असोहा थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में पुलवामा से मंगलवार शाम भट्ठा मजदूर मुकेश का शव लाया गया तो कोहराम मच गया। पत्नी-बच्चों की चीत्कार गूंज उठी। उन्हें ढांढस बंधाकर चुप कराने वाले भी सिसकते रहे। सैकड़ों लोगों की आंखें नम थीं। प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में गांव के बाहर स्थित खेत में भाई ने मुखग्नि देकर अंतिम संस्कार कर दिया।

असोहा क्षेत्र के भटपुरा गांव का मुकेश जम्मू कश्मीर के पुलवामा के तुमची नौपोरा स्थित भट्ठे पर ईंट की पकाई का काम करता था। सोमवार सुबह वह घर पर रुपये भेजने के लिए बैंक गया था। वहां से लौटते समय आतंकियों ने गोली मारकर मुकेश को मौत के घाट उतार दिया। वहां साथ में काम कर रहे रिश्तेदार राकेश ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

मंगलवार को जम्मू कश्मीर पुलिस व सेना के जवानों ने मुकेश का शव जम्मू एयरपोर्ट से प्लेन से अमौसी एयरपोर्ट भिजवाया। यहां नायब तहसीलदार आशुतोष पांडेय, कानूनगो ब्रजेश सिंह, लेखपाल जयशंकर के अलावा परिजन शव लेकर एंबुलेंस से गांव आए। शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।

मंगलवार शाम को ही भाई राम विलास ने अंतिम संस्कार कर दिया। मुकेश की मौत से पत्नी कुसुमा, पिता गंगा प्रसाद, भाई रामविलास, हरिराम और बेटी निशा, खुशी व बेटे पंकज और बलबीर रो रोकर बेहाल होते रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े