मॉपअप राउंड: उन्नाव में 15 फरवरी को छूटे कर्मियों को कोरोना टीका
उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद जिले में पहले चरण का टीकाकरण पूरा होने के साथ स्वास्थ्य विभाग अब मॉपअप राउंड की भी तैयारी करेगा। पहला चरण 5 फरवरी...

उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद
जिले में पहले चरण का टीकाकरण पूरा होने के साथ स्वास्थ्य विभाग अब मॉपअप राउंड की भी तैयारी करेगा। पहला चरण 5 फरवरी को खत्म होगा। शासन ने जिले में 15 फरवरी को पहला मॉपअप राउंड करने के निर्देश दिए हैं। इस राउंड में उन हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को शामिल किया जाएगा जिन्हें किन्हीं कारणों से टीका नहीं लग सका है।
शनिवार को शासन ने कोविड वैक्सीनेशन का चार्ट जारी किया, जिसमें हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण की तिथियां घोषित की गई हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अब तक हुए चार चरणों के बाद अब 4 और 5 फरवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद 11, 12 और 18 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी।
इस बीच 15 फरवरी को मॉपअप राउंड चलाया जाएगा। मॉपअप राउंड में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल किए जा सकते हैं। सीएमओ डॉ. आशुतोष ने बताया कि वैक्सीनेशन डेट चार्ट जारी किया गया है। डेट चार्ट के अनुसार ही जिले में वैक्सीनेशन होगा।
