उन्नाव में चार दिनों से लापता बच्चे का तालाब में पड़ा मिला शव
उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाने के दबौली गांव से लापता बच्चे का शव रविवार देर रात घर के बगल में स्थित तालाब में पड़ा मिला। परिजनों व पुलिस के मुताबिक...

उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाने के दबौली गांव से लापता बच्चे का शव रविवार देर रात घर के बगल में स्थित तालाब में पड़ा मिला। परिजनों व पुलिस के मुताबिक खेलते समय बच्चे के तालाब में गिरकर गहरे पानी में डूबने पर मौत हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दबौली के नन्हे ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका ढाई वर्षीय बेटा यश घर के बाहर खेलते-खेलते वह अचानक कहीं लापता हो गया। परिजनों का कहना था कि उसकी काफी खोजबीन की मगर कहीं कोई अता पता नहीं चल सका। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी। तीन दिन तक पुलिस भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा सकी। रविवार देर पुलिस ने रात घर के बगल में स्थिति तालाब में उसकी खोजबीन शुरू की, कई इंजन लगाकर तालाब का पानी बाहर करवाया गया, तब तालाब में बच्चे का शव पड़ा मिला। शव के मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर राय सिंह ने बताया कि खेलते समय बच्चे के तालाब में गिरने डूबने की आशंका है।
