न्याय सबको, तुष्टिकरण किसी का नहीं : धर्मपाल सिंह
Unnao News - उन्नाव में मंत्री धर्मपाल सिंह ने आल इंडिया मुस्लिम जमात के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी द्वारा नए साल न मनाने के फतवे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और सभी को...

उन्नाव। समीक्षा बैठक के बाद प्रेसवार्ता में आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी द्वारा मुसलमानों को नया साल न मनाने को लेकर जारी किए गए फतवा के बयान पर पलटवार किया। मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि ये देश सभी का देश है, कोई किसी भी धर्म को माने । हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है लेकिन देश के प्रति वफादारी का भाव रखे । मंत्री ने कहा कि भारत माता को भारत माता माने, जो भारत माता को डायन कहे उसे इस देश मे रहने का हक नहीं है। लखनऊ में सपाइयों के द्वारा लगवाई गई होल्डिंग पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि न्याय सबको, तुष्टिकरण किसी का नहीं । यहां हिन्दू या मुसलमान के कटने व बंटने का विषय नहीं है, न्याय का विषय है। जो गलती करेगा उसे दंड मिलेगा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री आवास खोदवाने के बयान पर कहा कि उनका यह बयान विनाशकारी बुद्धि है। कहा इटावा में उनका आवास है पहले वहीं खुदवा के दिखवा लें। मंत्री धर्मपाल सिंह ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ के निमंत्रण को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम निमंत्रण बांट रहे है, आपको महाकुंभ के विषय में बताना चाहेगें, हम अभी हिमाचल प्रदेश में गए, वहां के मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह व राज्यपाल को निमंत्रण दिया, वहां तीन साल से बर्फ नही पड़ी थी, मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह से कहा ये गंगा मईया आपको दे रहा हूं, और ये पवित्र जल है। जिस पर सीएम ने कहा कि तीन साल से बर्फ नही पड़ी आप आए है, तो बर्फ पड़ी है । यानी कि कुंभ का इतना प्रभाव है। सांसद ने कहा कि खुदाई के लिए अब गेंद अखिलेश यादव के पाले में फेंक दी है । निर्णय उनको करना है वहीं जवाब देंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के फतवा' जारी करने के बयान पर कहा हिंदुस्तान शरीयत कानून से चलने वाला नहीं है। शरीयत की बात करने वाले अपनी अक्ल को दुरुस्त कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।