Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावMasked Robbers Steal 10 000 and Mobile from Clerk near Achalganj School

नकाबपोश लुटेरों ने मुनीम से रुपये व मोबाइल लूटा

अचलगंज क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर मार्डन पब्लिक स्कूल के पास मंगलवार देर शाम तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने धर्मकांटा के मुनीम से मोबाइल और दस हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 21 Aug 2024 06:43 PM
share Share

अचलगंज, संवाददाता। अचलगंज कोतवाली क्षेत्र मुख्य मार्ग स्थित मार्डन पब्लिक स्कूल के पास मंगलवार देर शाम ढाबा से खाना खाकर पैदल वापस लौट रहे धर्मकांटा के मुनीम से बाइक सवार नकाबपोश लुटेरे मुंह दबाकर मोबाइल व दस हजार रुपये लूट ले गए। धर्मकांटा पर पहुंच पीड़ित मुनीम ने मोबाइल मांग कर पुलिस को सूचना दी। लूट की वारदात को लेकर पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। आनन फानन एएसपी उत्तरी समेत सीओ और इंस्पेक्टर मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। वारदात के बाद बुधवार पुलिस पूरे दिन आसपास के लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगालती रही। बांदा थाना कमसिन के सिकरी गांव के रहने वाले हरिमोहन का बेटा सुनील कुमार अचलगंज कस्बा में संचालित दीपक धर्मकांटा में मुनीम था। मंगलवार की देर शाम सुनील मवइया गांव निकट स्थित एक ढाबा से खाना खाकर पैदल वापस लौट रहा था। अभी वह मुख्य मार्ग निकट मार्डन पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा ही था कि पीछे से काली बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक आए और उसे रोक लिया। लुटेरों ने सुनील का मुंह दबाकर उसकी जेब में पड़ा मोबाइल और दस हजार रुपये लूट कर भाग गए। पीड़ित भागकर धर्मकांटा पहुंचा। वहां से एक मजदूर का मोबाइल मांग कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह व सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ल व इंस्पेक्टर राजेश्वर त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुंच पीड़ित से जानकारी हासिल की। मगर तब तक बदमाश भाग चुके थे। बुधवार पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर सीसी कैमरों के फुटेज खंगालती रही। फुटेज में खाना खाकर वापस लौट रहे सुनील के पीछे एक बाइक में सवार तीन युवक जाते दिखाई दे रहे हैं। मगर सड़क पर अंधेरा होने से उनके चेहरे साफ दिखलाई नही दे रहे हैं। सुनील तीन महीने से दीपक धर्मकांटा में बतौर मुनीम काम कर रहा है। उसने बताया कि धर्मकांटा मालिक के ईंट भट्ठा पर पहले पिता हरिमोहन व बड़ा भाई सुशील काम कर चुके हैं। पीड़ित सुनील लूटे गए रुपये तीन महीने की धर्मकांटा की कमाई बता रहा है।

कोट

वारदात की जानकारी होने पर जांच पड़ताल की गई है। बातचीत में मुनीम बात पलट रहा है। कभी मोबाइल तो कभी रुपये छीन ले जाने की बात कह रहा है। मामला संदिग्ध लग रहा है। तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद खुलासा किया जाएगा।

ऋषिकांत शुक्ल, सीओ बीघापुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें