Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावLawyers Protest After Police Lathi Charge in Ghaziabad Court

लाठीचार्ज के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

उन्नाव,संवाददाता। गाजियाबाद न्यायालय में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कार्रवाई

लाठीचार्ज के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 4 Nov 2024 11:55 PM
share Share

उन्नाव,संवाददाता। गाजियाबाद न्यायालय में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कार्रवाई से अधिवक्ता आक्रोशित हैं। सोमवार को जिलेभर में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ता दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

धोखाधड़ी के आरोपियों की जमानत अर्जी पर जल्द सुनवाई करने या किसी दूसरे न्यायालय में केस ट्रांसफर करने को लेकर गाजियाबाद न्यायालय में जिला जज और अधिवक्ताओं के बीच नोंकझोंक हो गई थी। इसके कुछ देर बाद पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था। लाठीचार्ज से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने प्रदेश भर में हड़ताल पर रहने का फैसला किया था। इसीक्रम में सोमवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने पहले साधारण सभा की बैठक के बाद एसपी ऑफिस व डीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। इसदौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि कि अधिवक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गाजियाबाद में सहकर्मियों के साथ जो घटना हुई, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अधिवक्ता समाज इस प्रकार की घटनाओं की कड़ी निंदा करता है। बताया कि गाजियाबाद जिले में हुई इस घटना के विरोध में अधिवक्ता समाज एकजुट है। ऐसे में जिला जज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसदौरान एसपी कार्यालय पहुंचे एएसपी अखिलेश सिंह ने अधिवक्ताओं के साथ सहयोग बढ़ाने का आश्वासन दिया। एएसपी ने कहा कि हम अधिवक्ताओं के साथ संवाद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी प्रकार की गलतफहमी या असहमति को बातचीत के माध्यम से सुलझाया जाएगा। इसीक्रम में बांगरमऊ और सफीपुर में भी अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बांगरमऊ तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार रामाश्रय को सौंपा है। ज्ञापन में आरोपियों पर कार्रवाई करने और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई है। वहीं सफीपुर में बार अध्यक्ष रामखेलावन एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इसदौरान प्रतीक कटियार, मुजम्मिल अहमद, सुरभ श्रीवास्तव, श्रीकांत द्विवेदी, आदित्य तिवारी, सुरेंद्र बाबू, मनोज, शादाब खान, दिनेश गोयल, छोटेलाल गौतम समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें