ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावभूमि पर कब्जेदारी को लेकर हुई मारपीट, 3 महिला समेत दस जख्मी, केस दर्ज

भूमि पर कब्जेदारी को लेकर हुई मारपीट, 3 महिला समेत दस जख्मी, केस दर्ज

Ten injured including 3 women in a fight over land acquisition, case registered

भूमि पर कब्जेदारी को लेकर हुई मारपीट, 3 महिला समेत दस जख्मी, केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावSat, 04 Apr 2020 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के उमराय खेड़ा गांव में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद में तीन महिलाओं सहित दस लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद केस दर्ज किया। सीएचसी से एक वृद्धा सहित दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक उमराय खेड़ा गांव के रहने वाले अधेड़ रघुवीर के मवेशी गांव के बाहर ग्राम समाज की भूमि पर बंधते हैं। शनिवार दोपहर वह उसी भूमि पर मवेशी को बांधने को बांस लगा रहा था। तभी गांव के ही रामबालक ने विरोध किया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। शोर सुन दोनों पक्षों के परिजन आ गए और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में रघुवीर और इनके पक्ष के रमाकांत, इसका भाई गुड्डू, वृद्ध मां चौकाना और नाबालिग बेटी उमा तथा दूसरे पक्ष से राम बालक व दिनेश, वृद्ध मां राजरानी और चाचा के लड़के मुंशीलाल और विमलेश घायल हो गए। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट दर्ज कर सभी का स्वास्थ्य जांच करवाई। अस्पताल से रघुवीर व चौकाना की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश रजक ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें