उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद
कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार दोपहर सिंगरोसी गांव निवासी आरोपित के घर की कुर्की कर करीब दस लाख रुपए का सामान जब्त किया। पुलिस के मुताबिक आरोपित पर कोतवाली में आठ मामलों में वांछित है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज के तसलीम आरिफ उर्फ शहजाद खां ने सालभर पहले सिंगरोसी के फैसल अहमद पर धोखाधड़ी व अमानत में खयानत और जान से मारने की धमकी आदि की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले को लेकर आरोपित से कोर्ट के आदेश की अवहेलना की। इस पर कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया था।
शहर कोतवाली पुलिस क्राइम इंस्पेक्टर सुधीर चंद्र पांडेय के साथ चार दरोगा और एक दर्जन महिला व पुरुष आरक्षियों ने रविवार दोपहर सिंगरोसी गांव पहुंच कर आरोपित के घर की कुर्की की। पुलिस के मुताबिक आरोपित के घर से एसी, सोफा, इनवर्टर, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि करीब दस लाख का सामान कब्जे में लिया है। फैसल महमूद पर शहर कोतवाली अंतर्गत करीब आठ मामले दर्ज हैं।