Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsLaborer Falls Victim to Poisoning Gang Loses Cash and Bag During Journey
जहरखुरानों ने मजदूर को अचेत कर नगदी व बैग लेकर हुए फरार

जहरखुरानों ने मजदूर को अचेत कर नगदी व बैग लेकर हुए फरार

संक्षेप: Unnao News - बांगरमऊ में एक मजदूर, जो दिल्ली से लौट रहा था, को जहरखुरानी गिरोह ने झांसे में लेकर बेहोश कर दिया। गिरोह ने उसका बैग और 14 हजार रुपये चुरा लिए। उसे बस चालक ने नानामऊ तिराहे पर उतारा, जहां बाद में उसे...

Tue, 9 Sep 2025 11:56 PMNewswrap हिन्दुस्तान, उन्नाव
share Share
Follow Us on

बांगरमऊ। दिल्ली से मजदूरी कर लौट रहे मजदूर को जहरखुरानी गिरोह ने शिकार बनाकर नगदी व बैग पार कर दिया। परिवहन बस चालक उसे बांगरमऊ छोड़ गया। उसके बाद में लोगों से उसे सीएचसी पर भर्ती कराया गया। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के खंभोली गांव के रहने वाले इसरार का बयालीस वर्षीय बेटा मुश्ताक गांव में आयोजित होने वाले मेला कार्यक्रम को देखने के लिए सोमवार को दिल्ली से परिवहन विभाग की बस में बैठकर बांगरमऊ आ रहा था। तभी रास्ते में उसे ज़हरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने झांसे में लेकर बिस्कुट खिला दिया। उसके बाद वह बेहोश हो गया। तब जहरखुरानों ने अचेत युवक के पास मौजूद उसका बैग लेकर चंपत हो गए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मंगलवार सुबह बस चालक ने उसे नगर के नानामऊ तिराहे पर उतार दिया। जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान होश आने पर उसने अपने साथ हुई घटना की आपबीती लोगों को बताई। हालत में सुधार होने पर वह घर चला गया। पीड़ित के अनुसार उसके बैग में कुछ कपड़े व 14 हजार रुपये की नगदी मौजूद थी।