ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नाव400 मीटर में सुपर धावक बन अव्वल रहे कुलदीप और धर्मेन्द्र

400 मीटर में सुपर धावक बन अव्वल रहे कुलदीप और धर्मेन्द्र

तहसील के सहायता प्राप्त विद्यालयों की दो दिवसीय जोनल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन श्री राम नाथ इण्टर कॉलेज रुझेई मैदान में बुधवार को शुरू हुआ। विद्यालय प्रबन्धक सेठ उमेश कुमार व संरक्षक सेठ दिनेश...

400 मीटर में सुपर धावक बन अव्वल रहे कुलदीप और धर्मेन्द्र
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावWed, 12 Sep 2018 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील के सहायता प्राप्त विद्यालयों की दो दिवसीय जोनल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन श्री राम नाथ इण्टर कॉलेज रुझेई मैदान में बुधवार को शुरू हुआ। विद्यालय प्रबन्धक सेठ उमेश कुमार व संरक्षक सेठ दिनेश कुमार तथा जोनल खेल प्रभारी व प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया।

इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में क्षेत्र के 12 विद्यालयों के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जिनमें सेठ श्री राम नाथ इण्टर कॉलेज रुझेई, भगवान बक्स इ. का. वाजिदपुर, कमला पति इ. का. बीघापुर, महात्मा गांधी इ. का. पाटन, पं. शिवराजबली राम शंकर इ. का. सुमेरपुर, आर. बी. सिंह इ. का. बिहार, हुबलाल इ. का. टेढ़ा, पं. देव कृष्ण इ. का. सगवर, स्वामी विवेकानन्द इ. का. निहालीखेड़ा,निराला इ. का. पतारी, उच्च मा.वि. अरम के छात्रों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ में सीनियर व जूनियर में रुझेई के कुलदीप व धर्मेंद्र तथा सब जूनियर में पतारी के अजय कुमार प्रथम रहे। वहीं 200 मीटर दौड़ में सीनियर में सगवर के विकास व जूनियर सब जूनियर में रुझेई के धर्मेंद्र व पवन ने बाजी मारी, तो 400 मीटर में रुझेई के ही कुलदीप व धर्मेंद्र प्रथम रहे। लम्बी कूद में सीनियर में बिहार के उमाशंकर, जूनियर में पतारी के शैलेन्द्र कुमार, सब जूनियर में पतारी जे अजय प्रथम रहे। डिस्कस थ्रो में बिहार के अभिषेक, पतारी के शैलेन्द्र, बिहार के अर्जुन प्रथम रहे। गोला फेंक में पाटन के पंकज, बिहार से गौरव व विमल ने बाजी मारी, भाला फेंक में सगवर के शिव चन्द्र, बिहार से गौरव ने बाजी मारी, हैमर में बिहार के अमन और गौरव अलग अलग श्रेणियों में औव्वल रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक जिनमें राजेश कुमार राय, सत्येंद्र प्रताप सिंह, आषीश कटियार, सुनील सिंह, शिवमोहन सिंह, प्रमेन्द्र सिंह त्रिलोक, अरविन्द सिंह राणा, शंकर सहाय दीक्षित, धुन्नी लाल, राजेश पटेल आदि रहे।प्रतियोगिताओं में उद्घोषक अनिल सिंह रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें