ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावनोएडा-दिल्ली से आ रहे रिश्तेदारों की होगी कोविड जांच

नोएडा-दिल्ली से आ रहे रिश्तेदारों की होगी कोविड जांच

उन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना की दूसरी लहर के बीच शादी समारोह को लेकर...

नोएडा-दिल्ली से आ रहे रिश्तेदारों की होगी कोविड जांच
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावTue, 24 Nov 2020 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

उन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना की दूसरी लहर के बीच शादी समारोह को लेकर जिला प्रशासन की चिंता कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शादी समारोह में निर्धारित से अधिक भीड़ न उमड़ने पाए इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। हालांकि दिल्ली व नोएडा से आने वाले लोगों ने प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें जरूर खींच दी हैं। ऐसे लोगों की समय पर जांच हो सके इसके लिए रेलवे स्टेशन पर पहरा बिठा दिया गया है। ट्रेन से आने वाले लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी।

बुधवार से सहालग शुरू हो रही है। नवंबर व दिसंबर माह की सहालग में जिले में एक हजार से अधिक शादियां होनी हैं। शासन ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शादी समारोह में लोगों की संख्या निर्धारित कर दी है। ऐन मौके पर शासन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसके अलावा शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शादी में शामिल होने वाले अतिथियों को भी रडार में ले लिया है। दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेंगी। यह टीमें दिल्ली, नोएडा व अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच करेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें